आज पूरी दुनिया सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सेलिब्रेट कर रही है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया और जीवन में योग के महत्व को भी समझाया. अब देश-दुनिया में योग कर रहे लोग सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा कर रहे हैं. वहीं, कई केंद्रीय मंत्री भी इस अवसर पर योग कर संदेश दे रहे हैं. कई मंत्री अपने घर पर ही योग कर रहे हैं तो कई बाहर कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर. देखें वीडियो.
The seventh edition of the International Yoga Day kicked off on Monday with people across the world taking part in yoga events to mark the day. Few Union ministers also performed Yoga. Watch the video.