CoWIN Vaccinator ऐप कोई फेक ऐप नहीं है लेकिन यूजर्स इस ऐप के मकसद को समझे बिना ही इसे इंस्टॉल करते चले गए. इस वजह से लोग इसको प्ले स्टोर पर काफी खराब रिव्यू देने लगे. रिव्यू में कई तरह के कारण दिए गए. इसमें ओटीपी का नहीं आना, रजिस्ट्रेशन नहीं होना पाना जैसे रिव्यू लिखकर लोगों ने इसे 1 स्टार दे दिया.