मध्य प्रदेश के रायसेन जिला कई कारणों से मशहूर है और उनमें से एक है रायसेन का किला जहां बताया जाता है कि किले में आज भी मौजूद है पारस पत्थर. यह रहस्य हर कोई जानना चाहता है. रायसेन के लोगों का कहना है कि पहले ये पत्थर यहां के राजा के पास था फिर इसे तालाब में फेंकने के बाद जिन्न इस पारस पत्थर की रखवाली करने लगा. देखें रिपोर्ट.