महाकुंभ के समापन के बाद भी राजनीतिक चर्चाओं का दौर जारी है. क्या सनातन धर्मावलंबियों की बड़ी संख्या राजनीति के 'सनातन काल' की शुरुआत कर रही है? विपक्षी नेताओं ने भी पार्टी विचारधारा से हटकर अपनी हिंदू पहचान का प्रदर्शन किया है. इससे क्या संकेत मिल रहे हैं, इस रिपोर्ट में देखिए.