हाथरस में दलित युवती से गैंगरेप और उसकी मौत के बाद देशभर में यूपी सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट हो रहे हैं. लोग कानून व्यवस्था को धता बता रहे हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है जिसमें कटीली तारों से लिपटी हुई एक महिला नजर आ रही है. दावा किया जा रहा है कि महिला बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है, जिसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देगी. यह भी कहा है कि रेप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में महिला ने अपने पूरे शरीर को कंटीले तारों से लपेटा है. क्या है इस वायरल दावे का सच, जानिए इस वीडियो में.