पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर भारत को दहलाने की साजिश तैयार की है. खुफिया अलर्ट के मुताबिक आतंकियों ने टारगेट किलिंग की साजिश तैयार की है. इसकी हिटलिस्ट में 200 लोगों के नाम शामिल हैं. आजतक को भारतीय खूफिया एजेंसी के सूत्रों से ये जानकारी मिली है. पाकिस्तान के इस नापाक प्लान को लेकर खूफिया एजेंसियों ने जो अलर्ट जारी किया है आजतक के पास उस अलर्ट की कॉपी है. खूफिया जानकारी के मुताबिक 21 सितंबर को PoK के मुजफ्फराबाद में एक गोपनीय बैठक हुई. इस मीटिंग में भारत और जम्मू कश्मीर को आतंक से दहलाने का प्लान तैयार किया गया है. देखें ये रिपोर्ट.
Indian intelligence agencies have issued an alert that ISI, along with terrorist organizations have prepared a conspiracy for target killing. According to intelligence information, on September 21, a secret meeting was held in Muzaffarabad, PoK, in which a plan has been prepared to terrorize India and Jammu-Kashmir. Watch this report.