बांग्लादेश में गिरफ्तार इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए चिन्मय प्रभु को ढाका में सोमवार को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें रातों-रात वहां से चटगांव लाया गया और आज सुबह चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. कल उन्हें ढाका के हजरत शाहजलाल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था.