इज़राइल और हमास के बीच युद्ध के बीच, भारत सरकार ने इज़राइल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन अजय' चलाया है.
इस ऑपरेशन के तहत अब तक इज़राइल से चार फ्लाइट भारत आ चुकी हैं जिनमें 918 भारतीय लौटे हैं. रविवार सुबह, तेल अवीव से कुल 471 भारतीयों को लेकर दो विमान राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे. इनमें से एक उड़ान एअर इंडिया और दूसरी उड़ान स्पाइस जेट की थी.
Amid the war between Israel and Hamas, the Indian government has launched 'Operation Ajay' to bring back Indians stranded in Israel. Under this operation, so far four flights from Israel have arrived in India in which 918 Indians have returned. On Sunday morning, two flights carrying a total of 471 Indians arrived in the national capital from Tel Aviv.