आम आदमी पार्टी (AAP) अब लगातार पूरे देश में तेजी से पैर पसार रही है. पंजाब चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद से ही पार्टी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. इसी जोश को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बुधवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक बड़ा राष्ट्रीय कैंपेन लॉन्च करने जा रहे हैं. इस कैंपेन का फोकस 2024 लोकसभा चुनाव माना जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी का ये कैंपेन 'मेक इंडिया नंबर 1' की थीम पर शुरू किया जाएगा.