Amit shah in Ahmedabad: अहमदाबाद में थोड़ी देर में रथयात्रा का शुभारंभ हो रहा है. रथयात्रा की शुरुआत से पहले सुबह करीब 4 बजे जगन्नाथ मंदिर में गृहमंत्री अमित शाह ने मंगला आरती में शिरकत की. अब रथयात्रा निकालने की तैयारी हो रही है. अहमदाबाद में परंपरागत तौर पर मुख्यमंत्री भगवान के रथ में सोने के झाडु से झाडु लगाकर रथयात्रा का शुभारंभ करते हैं फिर वो रथ को भी खींचते हैं लेकिन मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कोरोना संक्रमित हैं. ऐसे में सस्पेंस है कि रथ को कौन खींचेंगा. देखें अमित शाह की जगन्नाथ मंदिर में आरती का वीडियो.
Union Home Minister Amit Shah conducted an aarti at the temple premise on Friday morning ahead of 145th Lord Jagannath Rath Yatra. Watch this video to know more.