जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन के ज़रिए धमाके के बाद अब भारत में ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर बहस छिड़ गई है. इस हमले के बाद ड्रोन को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. इन सवालों का जवाब पाने के लिए आजतक संवाददाता गुरुग्राम में ड्रोन बनाने वाली कंपनी में पहुंचे. यहां ड्रोन से जुड़े कई सवालों के जवाब मिले. इस वीडियो में देखें आम लोग कैसे खरीदते हैं ड्रोन और कैसे मिलती है ड्रोन उड़ाने की मंजूरी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The twin drone strikes at the IAF base in Jammu has raised many questions regarding the drone attack and its possibilities in the country. In this video, we will show how one could use drones for commercial operations. Watch the video.