जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन में कल रात दो धमाके हुए. धमाके में ड्रोन के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है. धमाकों की जांच अभी चल ही रही है कि आज जम्मू के कालूचक में मिलिट्री स्टेशन के पास ड्रोन देखे गए हैं. जानकारी के मुताबिक आज सुबह 3 बजे जवानों ने ड्रोन देखा और फायरिंग भी की. फायरिंग के बाद ड्रोन वहां से गायब हो गया. फिलहाल सेना सर्च ऑपरेशन चलाकर ड्रोन की तलाश कर रही है.
Two blasts took place at the Air Force Station in Jammu last night. The use of drones is being speculated in the blast. Today a drone was seen near the military station in Kaluchak, Jammu. According to the information, at 3 AM this morning, the soldiers saw the drone and fired bullets at it. After firing, the drone disappeared.