एक तरफ जम्मू-कश्मीर को लेकर पीएम मोदी की बैठक जारी है तो दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने मोदी सरकार से सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि पता नहीं जम्मू-कश्मीर से पूर्ण राज्य का दर्जा क्यों छीना गया. ऐसा करने से भारत का नाम दुनिया में खराब हुआ. ममता बनर्जी ने कहा कि जैसे वैक्सीन को लेकर देश की बदनामी हुई, वैसे ही इसके लिए भी हुई. देखें और क्या बोले ममता बनर्जी.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee said she was not aware of the subject of the Jammu and Kashmir all-party meeting being chaired by Prime Minister Narendra Modi. Amid reports that the meeting might also see discussions on statehood for Jammu and Kashmir, West Bengal CM Mamata Banerjee said, I don't know what was the reason for removing the statehood in the first place. Country's name was tarnished globally due to that move.