भारत जोड़ो यात्रा को लेकर फिर बवाल मच गया. शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के काजीगुंड में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा छो़ड़ दी और पुलिस की गाड़ी में अनंतनाग की ओर निकल गए. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सुरक्षा के इंतजाम ठीक नहीं थे. इस बीच जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव ने इस पूरे मामले में क्या कहा, देखें.
Bharat Jodo Yatra was stopped in Banihal, Jammu Kashmir. The Congress alleged that the security arrangements were not proper.. Watch what the Additional Chief Secretary of Jammu and Kashmir (Home dept) said in this whole matter.