जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अखनूर सेक्टर के परगवाल में बीती रात ड्रोन देखा गया. बीते कुछ हफ्तों से जम्मू में जारी संदिग्ध ड्रोन्स दिखने की कई घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों के सामने चुनौतियां बढ़ा दी हैं. बीती रात जम्मू डिवीजन में साढ़े 8 बजे से लेकर साढ़े 9 बजे के बीच ड्रोन देखे जाने की चार घटनाएं हुई हैं. खुफिया इनपुट्स के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जम्मू के मंदिरों को निशाना बना सकते हैं. आर्टिकल 370 के खात्मे की तारीख 5 अगस्त और स्वतंत्रता दिवस की तारीख 15 अगस्त आतंकियों के टेरर प्लान में शामिल हो सकता है. देखिए ये रिपोर्ट.
Several incidents of drones being sighted in Jammu have been reported in the last few days. Intel inputs suggest that Pakistan-backed terrorists are planning to target temples in Jammu in a bid to trigger tensions ahead of Independence Day and the anniversary of abrogation of Article 370. Watch the Video.