झारखंड के जमशेदपुर में रहने वाले दो इंजीनियर भाइयों ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है, जो 360 डिग्री पर घूमता है और घर से लेकर दफ्तर तक के कई कामों को आसानी से करता है. ये रोबोट कोविड केयर सेंटर और रेस्तारेंट जैसी जगहों पर अपनी अहम भूमिका निभा सकता है.