महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार की बगावत के बाद पूरे देश का सियासी माहौल गरमा गया है. अब इधर दक्षिण भारत की सियासत में भी हलचल देखी जा रही है. जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने संकेत दिए कि कर्नाटक में भी महाराष्ट्र जैसे हालात बनेंगे.