झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की कुर्सी खतरे में है. चुनाव आयोग ने सील कवर रिपोर्ट राज्यपाल को भेजी गई है. सोरेन पर पट्टे पर खदान अपने और अपने परिजनों के नाम पर रखने का आरोप है. राज्यपाल किसी भी वक्त अपना फैसला सुना सकते हैं. झारखंड के राज्यपाल दिल्ली से रांची पहुंचे हैं. ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के तहत कोई विधायक या सांसद लाभ के किसी दूसरे पद पर नहीं रह सकता.
Heightened political activity and speculation have gripped Jharkhand’s capital Ranchi with the Election Commission (EC) completing the hearing of arguments in the case against chief minister Hemant Soren