जोशीमठ-बद्रीनाथ नेशनल हाइवे से लगे लामबगड़ की घाटी में मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे खीरोगंगा नदी उफान पर है और नदी का जलस्तर बढ़ने से रास्ता खीरोगंगा में समा गया है. यहां पासे के गांव में कई परिवार फंसे हुए हैं. मौसम विभाग ने यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.