जोशीमठ में एक जल विद्युत परियोजना के तहत एक टनल का निर्माण किया जा रहा था. जिसकी वजह से वहां पहाड़ों की मिट्टी लगातार धंस रही है और इस वजह से वहां अब 561 मकान ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं कि ये कभी भी गिर सकते हैं. जोशीमठ की इस स्थिति पर प्रधानमंत्री कार्यालय खुद नज़र रख रहा है. देखें कैसे उजड़ने की कगार पर जोशीमठ.
A tunnel was being constructed under a hydroelectric project in Joshimath. Because of which the soil of the mountains there is continuously sinking and because of this, 561 houses have reached such a condition that they can collapse anytime.