किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज भाजपा के किसान नेताओं के साथ कई घंटों की बैठक की. बीजेपी के दफ्तर में हुई बैठक में नड्डा ने किसान नेताओं कि वो जनता में बीच जायें और कृषि कानूनों जो भ्रम फैला है लोगों में उसे दूर करने की कोशिश करें. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कई सांसद भी मौजूद थे.
BJP President JP Nadda held a meeting with BJP's farmers' leaders about the ongoing farmers' protest. In the meeting held in the BJP office, Nadda asked the farmer leaders to go among the people and try to remove the confusion about the agricultural laws. Apart from Nadda, Home Minister Amit Shah, Agriculture Minister Narendra Singh Tomar, were also present in this meeting.