HOLI 2022: देश भर में होली के रंग देखने को मिल रहे हैं. सियासी होली का भी खूब जोर है. बता दें कि हाल ही में बीजेपी ने 4 राज्यों में अपनी जीत दर्ज की है जिसके बाद 10 मार्च से होली के रंग देखने को मिले थे. इस दौरान आजतक ने मनोज तिवारी से भी बात की और जाना कि उनकी ये होली कितनी ख़ास है. इस वीडियो में देखें जे पी नड्डा से लेकर शिवराज सिंह चौहान की होली और न सिर्फ सियासी गलियारे बल्कि वृन्दावन की गलियां भी होली के रंग में रंगी नजर आई है. पूरे देश में होली का उत्सव देखते बनता है.