बदायूं जिले में मुस्लिम धर्मगुरू की अंतिम यात्रा के दौरान लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई. धर्म गुरु के जनाजे में उमड़े जन सैलाब में न ही किसी ने मास्क पहना और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. ऐसे ही छत्तीसगढ़ में एक कांग्रेस नेता के भतीजे की शादी में सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी की गई. ऐसी ही कई घटनाएं पिछले कुछ दिनों में सामने आयी हैं जहां किसी को याद ही नहीं रहा कि कोरोना अभी तक अपने पीक पर भी नहीं पहुंचा है. देखें ये रिपोर्ट.
During the farewell of the Muslim religious leader in the Badaun district, the lockdown was ignored, no one wore a mask nor did they follow social distancing in the procession. In the same way, social distancing was ignored in the marriage of the nephew of a Congress leader in Chhattisgarh. Many such incidents have come up in the last few days where corona guidelines were shredded to pieces. Watch this report.