ललकार और हुंकार के बाद कंगना रनौत मुंबई पहुंच गई. कंगना के साथ सुरक्षा का घेरा बेहद चुस्त है. जब वे एयरपोर्ट पहुंची तो वहां समर्थकों और विरोधियों की लंबी कतारें लगी हुई थीं. उनके विरोध में शिवसेना सीधे तौर पर उतर आई है. वहीं केंद्रीय मंत्री आठवले की पार्टी कंगना के फुल सपोर्ट में उतर आई है. करणी सेना भी कंगना के साथ है. बीएमसी के बुलडोजर ने कंगना का दफ्तर तोड़ दिया है. इस फैसले के बाद से ही कंगना उद्धव ठाकरे पर हमलावर हैं. एक ट्वीट में उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे का गुरूर तोड़ने का भी दावा किया. देखिए हमारा खास शो, अंजना ओम कश्यप के साथ.