Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के मामले में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. पुलिस ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अबतक 29 पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया जा चुका है. करीब चालीस लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज है. जबकि एक हजार से ज्यादा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. मास्टरमाइंड हयात हाशमी से पूछताछ की जा रही है उसकी निशानदेही पर भी कुछ लोगो को पुलिस ने पकड़ा है. इस वीडियो में देखें कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड से जुड़ी हर बड़ी खबर.
Police in full action on Kanpur violence case. Police have arrested five more accused. So far 29 stone pelters have been arrested. A named FIR has been registered against about forty people. Watch this video to know more.