करगिल विजय दिवस की 22वीं सालगिरह का जश्न यूं तो देशभर मनाया जा रहा लेकिन इस जश्न से पहले हुई जवानों की बाइक रैली सबसे खास है. जांबाज सैनिकों के बलिदान को नमन करने के लिए सेना ने उधमपुर से द्रास तक की बाइक रैली निकाली. करीब साढ़े तीन सौ किलोमीटर का सफर तय किया. दुर्गम रास्तों से होती हुई ये रैली गुजरी, जिसमें सबसे मुश्किल रास्ता था साढ़े ग्यारह हजार फीट ऊंचा जोजिला दर्जा. सेना की इस बाइक रैली में अकेली महिला आर्मी अफसर मेजर काजल भी शामिल थीं. देखें मेजर काजल से खास बातचीत.
The 22nd anniversary of Kargil Vijay Diwas is being celebrated all over the country. To salute the sacrifice of brave soldiers, the army took out a bike rally from Udhampur to Dras. Traveled about three and a half hundred kilometers. Major Kajal, the only female army officer, also participated in this army bike rally. Watch what she said about it.