कर्नाटक के उडुपी जिले के कटापडी गांव के ऑटो चालक जयकर कुंदर ने दीपावली के अवसर पर अपने ऑटो-रिक्शा को अनोखे ढंग से सजाया . उनके ऑटो को हाथी के रूप में सजाया गया है, जो 'अंबारी' हाथी से प्रेरित है. यह वही हाथी है जिसने कभी मैसूरु के लोकप्रिय दशहरा जुलूस का नेतृत्व किया था. देखिए VIDEO