Karnataka Hijab Row: अब कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की अगुवाई में बड़ी बेंच ये तय करेगी कि क्या स्कूल-कॉलेज किसी मुस्लिम छात्रा को हिजाब पहनकर आने से रोक सकते हैं या नहीं? लेकिन ये फैसला आने से पहले की स्थिति पर गौर करना जरूरी है. जो हालात कर्नाटक से शुरू होकर पूरे देश में फैले हैं, क्या इसमें भी सोच समझकर विवाद को जन्म दिया गया, फैलाया गया और अपने अपने हिसाब से एजेंडा गढ़ दिया गया? वर्ना हिजाब की मांग में अल्लाह हू अकबर क्यों आया? हिजाब विवाद में कॉलेज के विरोध में भगवा गमछा और भगवा पगड़ी क्यों आई? इस वीडियो में देखें कि पूरे मामले पर शिक्षा मंत्री ने क्या कहा.
Karnataka Hijab Row is taking a political turn after the protest and controversial statements of political leaders from all over the nation. Now, Karnataka Education Minister BC Nagesh has reacted on Hijab row. Watch this video to know what he said.