कर्नाटक से उपजा हिजाब का विवाद अब धीरे धीरे पूरे देश में फैलता जा रहा है. सियासत के बीच अब प्रदर्शन तेज हो गया है. कोई हिजाब के समर्थन में है तो कोई स्कूल कॉलेज में हिजाब पर रोक लगाने की मांग कर रहा है. कर्नाटक से एक विवाद की चिंगारी भड़की और देखते ही देखते इसने शोला बनकर पूरे देश को लपेटे में ले लिया. सवाल पहनावे का था और लड़ाई धर्म और अधिकार की बन गई.
The controversy flared up after the management of a government pre-university college in the coastal town of Udupi in Karnataka barred six Muslim girls from attending classes for wearing hijab. Watch what bollywood celebrities said on hijab row.