कर्नाटक के स्कूल कॉलेजों में धार्मिक लिबास पर रोक के आदेश के बाद बवाल मचा है. कई जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों के समूह आमने-सामने हो गए हैं. मुस्लिम छात्राएं हिजाब पर रोक का विरोध कर रही हैं तो कई हिंदू छात्र-छात्राएं भगवा गमछा और दुपट्टा डालकर कैंपस में नारेबाजी कर रहे हैं. कल हालात ज्यादा गर्म हो गए. इसे देखते हुए कर्नाटक सरकार ने 3 दिनों के लिए स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं. कर्नाटक में चल रहे विवाद का असर हैदराबाद में भी दिखाई दिया. यहां पर सड़क पर लड़कियों ने विरोध प्रदर्शन किया.
A huge protest rally was held in Hyderabad against Karnataka Hijab row. Large number of females, carrying placards in hand, protested against Karnataka Hijab row.