आज कर्नाटक हाईकोर्ट ने पिछले कुछ महीनो से चले आ रहे हिजाब विवाद पर अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने साफ कहा कि स्कूलों में हिजाब नहीं यूनिफॉर्म पहनना होगा, जिसके खिलाफ अब याचिका हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद से ही पूरे देश में राजनीतिक बहस छिड़ गई है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कोर्ट के फैसले से बेहद नाराज नजर आ रहे हैं. आजतक से खास बातचीत में ओवैसी ने कहा कि कपड़ों की अहमियत क्यों है इस देश में? इस देश में अहमियत होनी चाहिए इंसान की काबिलियत की. इस दौरान ओवैसी ने बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद पर भी निशाना साधा. देखें असदुद्दीन ओवैसी के साथ खास बातचीत.
AIMIM chief Asaduddin Owaisi expressed his disappointment over a Karnataka High Court verdict that said 'the hijab is not essential practice in Islam'. Watch an exclusive interaction with Asaduddin Owaisi.