कर्नाटक-महाराष्ट्र बॉर्डर विवाद ने बीजेपी के सामने पसोपेश वाली स्थिति पैदा कर दी है. दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है. बॉर्डर विवाद की गूंज आज दिल्ली में भी सुनाई दी. एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने सीमा विवाद को संसद में उठाया. वहीं कांग्रेस ने मांग की सीएम शिंदे तुरंत इस मुद्दे सर्वदलीय बैठक बुलाएं.
The Karnataka-Maharashtra border dispute has created a dilemma for the BJP. There is a BJP government in both the states. The echo of border dispute has reached to Delhi. Watch this video to know more.