कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडू राव ने वीर सावरकर को लेकर विवादित बयान दिया, जिसके बाद से सियासत गरमाई है. उन्होंने सावरकर को मांसाहारी और कट्टरवादी बताया. इस बयान पर भाजपा ने मंत्री के बयान की कड़ी निंदा की है. सावरकर के परिजन ने भी इस पर ऐफ़ आई आर दर्ज करवाने की बात कही है. इस विवाद के बीच राजनीतिक गलियारे में तनाव का माहौल बना हुआ है.