कर्नाटक के चामराजनगर में एक निजी स्कूल की साइंस एग्जिबिशन में 9 साल की छात्रा ने 'आजाबए कब्र' नाम का मॉडल प्रस्तुत किया. इस मॉडल में बुर्का पहनने और न पहनने वाली महिलाओं की कब्रों का प्रतीकात्मक चित्रण था. बच्ची ने दावा किया कि बुर्का पहनने वाली महिलाओं को जन्नत मिलती है, जबकि न पहनने वालों को जहन्नुम.