करौली बाबा से जब मारपीट वाले वीडियो को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने कोई मारपीट नहीं की, मैंने कोई गाली-गलौज नहीं किया. वीडियो में मैं कहां हूं, दिखाइए. मेरे यहां कोई बाउंसर नहीं है. यहां दरबार के सभी भक्त हैं, सेवा करते हैं. देखें आगे क्या बोले बाबा करोली.