Gyanvapi Masjid: तीन महीने पहले की बात है. यूपी में चुनाव चल रहा था. तभी ये सुर्खियां रहीं कि अयोध्या-काशी की तरह मथुरा में भी भव्य मंदिर बनेगा. पिछले हफ्ते की बात है हाईकोर्ट ने भी कह दिया कि चार महीने में निचली अदालत सभी अर्जियों का निपटारा करे. जिसमें शाही ईदगाह की मस्जिद पर मालिकाना हक से लेकर ज्ञानवापी मस्जिद की तरह मथुरा की मस्जिद में भी वीडियोग्राफी कराने की याचिकाएं हैं. उत्तर प्रदेश के चुनाव में योगी आदित्यनाथ ने जब अयोध्या और काशी के साथ मथुरा का नाम लिया तो इसे बड़ा चुनावी संकेत माना गया. इस बीच बीजेपी विधायक का बयान भी सामने आया है. देखें वीडियो.
After the temple-mosque disagreements and clashes in Ayodhya & Mathura, Kashi's Gyanvapi is the focus of the debate. Watch this video to know that is Kashi and Mathura are next after Ayodhya?