केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू कश्मीर दौरे का दूसरा दिन है. अमित शाह आज जम्मू में एक बड़ी रैली को संबोधित करने वाले हैं. अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 10 किलोमीटर दूर होने वाली इस रैली के जरिये पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की तैयारी है. 3 दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे गृहमंत्री ने कल भी आतंकवाद और उसके मददगारों पर करारा चोट किया. कल गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर श्रीनगर में हाईलेवल मीटिंग की. चार घंटे चली बैठक में गृहमंत्री ने सभी सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों को निर्देश दिया वो मिलकर काम करें और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का खात्मा करें. देखें पूरी खबर.
Amit Shah is on a 3-days Jammu-Kashmir tour. Today is the second day of Union Home Minister Amit Shah's visit to Jammu and Kashmir. Amit Shah is going to address a big rally in Jammu today. There is a preparation to give a strong message to Pakistan through this rally, which will be held just 10 kilometers away from the international border. Watch the full news.