RRB NTPC Result में धांधली का आरोप लगाते हुए जब छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया तो 'खान सर' नाम का ये शख्स सवालों में घिर गया. खान सर पर छात्रों को भड़काने के आरोप लगे. कौन हैं खान सर? क्यों लगे आरोप और आरोप लगाने वालों को खान सर ने क्या जवाब दिया है? दरअसल छात्रों को उग्र आंदोलन के लिए भड़काने का आरोप कोचिंग संचालकों पर लगा है. इसी बीच पुलिस ने पटना के खान सर के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस ने खान सर समेत 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. ये एफआईआर छात्रों के बयान के आधार पर दर्ज की गई है.