हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर यात्रियों से भरी हुई बस मलबे में दब गई है. बस के अलावा दो कार भी मलबे में दब गई हैं. जानकारी के मुताबिक, ये वाहन किन्नौर से हरिद्वार जा रहे थे. हादसे के बाद राहत-बचाव दल मौके के लिए रवाना हुआ है. घटना स्थल से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह काफी खतरनाक हैं. जानकारी के मुताबिक, पहाड़ से कुछ मलबा गिरा था, जिसके बाद वहां से गुजर रहे वाहन उसकी चपेट में आ गए. एक यात्री बस और अन्य कुछ वाहन मलबे के बीचे आ गए हैं. देखें वीडियो.
At least 40 people are feared trapped after a major landslide struck a bus in Himachal Pradesh's Kinnaur on Wednesday. The bus full of people and a few other vehicles have been buried under the debris. Watch the video for more information.