कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान के बीच करीब पांच घंटे की बैठक हुई. बैठक के दौरान किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने एक भी बात पर सहमति नहीं बनी. सरकार कृषि कानूनों पर अपने मन की बात समझाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन किसान नेता, सरकार की बातें नजरअंदाज करते हुए बार-बार अपनी बात दोहरा रहे थे. बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रेस वार्ता की. वीडियो में देखें कृषि मंत्री ने किसानों से क्या अपील की.
All eyes on the crucial 3rd round of talks between farmers and Centre at 2 pm. Protest continues for the 10th day as agitating farmers threaten bandh on 8th December if talks fail. Agriculture Minister Narendra Singh Tomar holds a press conference after crucial talks with farmers. Agriculture Minister appeals to farmers to send elderly, kids home. Watch the video to know more.