सरकार-किसानों नेताओं की विज्ञान भवन में चल रही बैठक अब खत्म हो गई है. 11वें दौर की बैठक बेनतीजा रहा. दोनों पक्षों के बीच एक और वार्ता बेनतीजा रही. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों के हित में प्रस्ताव दिया. सरकार ने कहा- इससे बेहतर हम कुछ नहीं कर सकते. अगली बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है. किसान ट्रैक्टर परेड निकालने पर अड़े हुए हैं.
Centre-Farmer Union's eleventh round of talks over on Friday. The deadlock between farmers and centre continues. The government says we offered the best, farmers need to re-consider it. No date for next meeting given. Farmers say will protest till laws repealed. Watch the video to know more.