गाजीपुर बॉर्डर पर बवाल मचा हुआ है. एक तरफ पुलिस किसानों के आंदोलन को खत्म करने और धरना स्थलों को खाली कराने की पुरजोर कोशिश में लगी हुई है तो दूसरी तरफ किसान नेता राकेश टिकैत अभी पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. इस बीच टिकैत के मंच पर हंगामा मच गया और एक शख्स को पकड़ा गया जिसे बीजेपी का कार्यकर्ता बताया जा रहा था. देखें कौन है वो शख्स जिसे पुलिस अपने साथ ले गयी है.
The police are trying to end the farmers' agitation and evacuate the dharna sites, on the other hand, farmer leader Rakesh Tikait is not ready to retreat. Meanwhile, there was a ruckus on Tikait's stage and police have caught a man from the spot. Know who is he.