Light Combat Helicopter : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार देश को अपना पहला स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर ‘लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर’ मिलने जा रहा है. लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर यानि एलसीएच हेलीकॉप्टर का वजन करीब 6 टन है, जिसके चलते ये बेहद हल्का है, जबकि अपाचे का वजन करीब 10 टन है. वजन कम होने के चलते ये हाई ऑल्टिट्यूड एरिया में भी अपनी मिसाइल और दूसरे हथियारों से लैस होकर टैकऑफ और लैंडिंग कर सकता है.
Prime Minister Narendra Modi handed over indigenously developed light combat helicopter (LCH) to the Indian Air Force in Jhansi on Friday. The light combat helicopter incorporates advanced technologies and stealth features for effective combat roles.