टूलकिट केस में दिल्ली पुलिस ने टूलकिट तैयार करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस केस में एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब निकिता जैकब और शांतनु पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. पुलिस इस केस में खालिस्तानी कनेक्शन की भी जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस ने इन तीनों को 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता बताया है. दिल्ली पुलिस स्पेशल कमिश्नर प्रवीर रंजन ने मामले पर कहा, 'टूलकिट में पूरा एक्शन प्लान बताया गया है कि कैसे डिजिटल स्ट्राइक करनी है, कैसे ट्विटर स्टॉर्म करना है और क्या फिजिकल एक्शन हो सकता है. 26 जनवरी के आसपास जो भी हुआ, वो इसी प्लान के तहत हुआ, ऐसा प्रतीत होता है.' ऐसे में सवाल उठता है कि ये टूलकिट आखिर क्या होती है, जिसके चलते दिशा रवि, निकिता जैकब और शांतनु कानून के शिकंजे में है. जानने के लिए वीडियो देखें.