देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है. अब भारत में पिछले 2 महीने में सबसे कम नए केस सामने आए हैं. इसी बीच बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन की कवायद तेज कर दी गई है. बता दें कि ट्रायल ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 2 से 18 साल के बच्चों पर ट्रायल की मंज़ूरी दे दी है. पहले कोरोना वैक्सीन पर निगाह रखने वाली सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने भी इसके ट्रायल की सिफारिश की थी. देश के इन तीन शहरों में ट्रायल चल रहे हैं. देखें पूरी रिपोर्ट
There is a brake on the pace of corona infection in the country. Now India has the least number of new cases in the last 2 months. Meanwhile, the exercise of the corona vaccine for children has been intensified. Let us inform you that the Trial Drugs Controller General of India (DCGI) has approved Bharat Biotech's Covaccine for trial on children aged 2 to 18 years. Earlier, the Subject Expert Committee, which monitored the corona vaccine, had also recommended its trial. Trials are going on in these three cities of the country. Watch full report