आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना ड्राइवर के चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. देश की पहली ड्राइवरलेस ट्रेन का सफर 37 किलोमीटर का होगा. यह ट्रेन दिल्ली मेट्रो का हिस्सा होगी. ड्राइवरलेस ट्रेन पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगी और मानवीय गलतियों की आशंकाओं को खत्म कर देगी.देश की पहली ड्राइवरलेस ट्रेन दिल्ली मेट्रो के मजेंटा लाइन और पिंक लाइन पर चलाई जाएगी. पहले चरण में ड्राइवरलेस ट्रेन मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बीच दौड़ेगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi on Monday inaugurated India’s first-ever driverless train operations on Delhi Metro’s Magenta Line — which connects Janakpuri West and Botanical Garden. The driverless trains will be fully automated, which will require minimum human intervention and will eliminate the possibilities of human errors. Delhi Metro has been a pioneer in introducing technology driven solutions for passenger comfort and this is another step in the same direction. Watch the video.