China ने एक बार फिर से Arunachal Pradesh का मु्द्दा उछाल दिया है. सोमवार को China के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि उसने Arunachal Pradesh को कभी India के हिस्से के रूप में मान्यता नहीं दी है और Arunachal Pradesh को लेकर उसका रुख अब भी वही है. तो चलिए जानते हैं Arunachal Pradesh से जुड़ा ये विवाद आखिर है क्या.