कोलकाता रेप केस में अब अंदेशा इस बात का गहरा रहा है कि कहीं पीडिता के साथ गैंग रेप तो नहीं हुआ. ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ डॉक्टर फेडरेशन के एडिशनल जनरल सेक्रेटरी डा सुबर्णा गोस्वामी ने दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट को देखा है, उनके मुताबिक ये मामला रेप नहीं बल्कि गैंगरेप का है. ऐसे में सवाल कि क्या इस वारदात को अंजाम देने में एक से ज्यादा दरिदों का हाथ था?