आठ अगस्त की देर रात मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप हत्या के मामले में सीबीआई ने जब कल से जांच शुरु की तो कल रात हजारों की भीड़ प्रदर्शनकारी बनकर अस्पताल में घुस गई. हमला किया. तोड़फोड़ की. इस बीच कुछ देर पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से मिले. राज्यपाल ने उन्हें न्याय का भरोसा दिया है. देखें.