कोटा, एक ऐसा शहर जहां हजारों सपने लिए युवा पहुंचते हैं. कोई सफल होते हैं, तो कोई फेल. जो फेल होते हैं उनमें कुछ फिर कोशिश करते हैं तो कोई फेल होने के डर से खुदकुशी का रास्ता अपना लेते हैं. साल 2023 के 8 महीने में अबतक 24 छात्रों ने अपनी जान दे दी है. इन मामलों को कैसे रोका जा सकता है. बता रहे हैं एक्सपर्ट.